शाहीन बाग में ढाई महीने से ज्यादा वक्त से बंद रास्ते के आखिर खुलने की आस जगी है। धरने पर बैठे 80 फीसदी प्रदर्शनकारी रास्ते को खाली करने पर सहमत बताए जाते हैं, जबकि 20 फीसदी अब भी इसे खाली न करने पर अड़े हैं।
इलाके के बुद्धिजीवी और मस्जिद के इमाम ऐसे प्रदर्शनकारियों को रास्ता खाली करने के लिए मनाने में लगे हैं। इस मुद्दे पर धरना स्थल के पास कई बैठकें हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि कई लाख लोगों की परेशानी को देखते हुए होली से पहले नोएडा-फरीदाबाद जाने वालों को यह रास्ता वापस मिल सकता है।